बरेली, फरवरी 26 -- रेलवे स्टेशनों पर कुलियों की भूमिका हमेशा से महत्वपूर्ण रही है, लेकिन समय के साथ उनके संघर्ष और मुश्किलें बढ़ी हैं। बरेली जंक्शन पर कुलियों की स्थिति इसका जीवंत उदाहरण है। एक समय था जब कुलियों की आवाजें प्लेटफार्म पर गूंजती थीं, लेकिन अब बदलावों के कारण उनका काम और रोजगार दोनों ही संकट में हैं। रेलवे के द्वारा मिलने वाली सीमित सुविधाओं, बढ़ते तकनीकी बदलावों और आवास की समस्याओं ने इनकी स्थिति को और कठिन बना दिया है। देश के रेलवे नेटवर्क में कुलियों की भूमिका ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण रही है। हालांकि, समय के साथ रेलवे में हुए परिवर्तनों ने इनकी स्थिति को कठिन बना दिया है। बरेली जंक्शन पर स्थित कुलियों की मुश्किलें इसी बदलाव का कड़वा सच हैं। यहां 36 कुली काम करते हैं, जिनमें दो महिला कुली भी हैं। इन कुलियों का जीवन कठिनाइयों ...