बरेली, अप्रैल 8 -- बरेली, जो कभी दाल मिलों का प्रमुख केंद्र हुआ करता था, अब अपने पुराने रुतबे से काफी पीछे छूट चुका है। 15 साल पहले यहां 60 दाल मिलें हुआ करती थीं, जो न केवल जिले के लिए, बल्कि देशभर के विभिन्न राज्यों के लिए दाल का प्रमुख आपूर्ति स्रोत थीं। समय के साथ इस उद्योग में कई परिवर्तन आए हैं, जिनका प्रभाव दाल मिल कारोबारियों पर पड़ता जा रहा है। आज बरेली में केवल 35 दाल मिलें चल रही हैं, जिनमें से सिर्फ 15 मिलें ही नियमित रूप से काम करती हैं। व्यापारियों की मांग है कि बरेली में ट्रांसपोर्ट नगर शहर से काफी बाहर है। ऐसे में इन्हें यदि डेलापीर स्थित गल्ला मंडी में अपना व्यापार करने के लिए जगह दे दी जाए तो काफी सहूलियत होगी पिछले दो दशकों में बरेली का दाल मिल उद्योग अपने चरम पर था। यह जिले के आर्थिक जीवन का अहम हिस्सा था और यहां से न ...