बरेली, अगस्त 26 -- जलभराव और पार्क की समस्याओं से छुटकारा चाहते हैं मॉडल टाउन के लोग शहर की विकसित कॉलोनियों में गिने जाने वाले मॉडल टाउन में श्री हरि मंदिर समेत चार बड़े मंदिर और दो गुरुद्वारा स्थित हैं, जहां रोजाना न केवल स्थानीय बल्कि शहरभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। धार्मिक महत्व और सुनियोजित बसावट के बावजूद यहां की बारिश के दौरान यहां जलभराव और साफ सफाई की समस्या रहती है। सड़कों और गलियों में जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है। अधिक बरसात के बाद हालात और बिगड़ जाते हैं, लेकिन नगर निगम की ओर से कोई ठोस समाधान अब तक नहीं किया गया है। लोगों का कहना है कि धार्मिक और आवासीय क्षेत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए तत्काल सफाई और जलनिकासी की व्यवस्था सुधारी ...