बरेली, फरवरी 24 -- बटलर प्लाजा, जो 1988 से मोबाइल और लैपटॉप के व्यापारियों का प्रमुख केंद्र बन चुका है, आज बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। यहां 400 से अधिक दुकानें हैं, लेकिन व्यापारी पार्किंग, पानी, सफाई, सड़क मरम्मत और बिजली जैसी समस्याओं से परेशान हैं। नगर निगम को हर महीने टैक्स देने के बावजूद, उन्हें इन आवश्यक सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा। खासकर बारिश में जलभराव, टूटी सड़कों और जर्जर इमारतों के कारण व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है। ऐसे में व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम को जल्द ही इन समस्याओं का समाधान करना चाहिए। मोबाइल, लैपटॉप और इसके एसेसरीज के लिए शहर बरेली में बटलर प्लाजा सबसे पुराना बाजार है। करीब 31 साल पुराने इस बाजार के व्यापारियों को लगातार बुनियादी सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे न केवल व्या...