फिरोजाबाद, जून 4 -- फिरोजाबाद । फिरोजाबाद में कारखानों में दूर देहात से आने वाले श्रमिकों को लाने एवं ले जाने की व्यवस्था है। सुनने में यह सुविधा दिखाई दे रही है, लेकिन मात्र चंद रुपये बचाने के लालच में श्रमिकों की जान को खतरे में डाल रहे हैं जगईया एवं मैनेजर। इनके द्वारा गांव देहात से आने वाले मजदूरों को लाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली लगा रखी हैं। कृषि कार्य में प्रयोग होने वाले ट्रैक्टर किसी भी हाल में सवारियां ढोने का काम नहीं कर सकते हैं, लेकिन फिरोजाबाद में इस तरफ किसी का ध्यान नहीं। परिवहन विभाग के अधिकारी भी इस तरफ से आंख बंद कर बैठे हैं तो चौराहों पर खड़े पुलिस कर्मियों पर कार एवं बस को रोक कर चालान काटने की फुर्सत है, लेकिन अपनी आंखों के सामने टूटते नियमों की तरफ ध्यान नहीं। बीते दिनों भी फिरोजाबाद में हुए एक हादसे में एक श्रमिक की म...