फिरोजाबाद, अक्टूबर 8 -- फिरोजाबाद। बछगांव में होली मार्ग वाली गली में पहुंचते ही गांव में विकास की अलग ही तस्वीर नजर आती है। सीसी रोड से होते हुए जब इस गली में पहुंचते हैं तो सड़क के स्थान पर मिलती है केवल मिट्टी। गली में घुसते ही बाइक अपने आप रुक जाती है, क्योंकि आगे दलदल युक्त कीचड़ में से पैदल निकलने के लिए भी रास्ता खोजना पड़ता है। एक जगह तो टूटी-फूटी नाली के सामने लगाई गई ईंटों पर ही पैर रख कर निकलना मजबूरी बन जाता है, क्योंकि इसके अलावा यहां पर कोई स्थान नहीं है। गली में न तो घरों में पानी पहुंचता है तथा न गली में कोई सफाई करने वाला आता है। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत बछगांव में जब गलियों में रहने वालों से संवाद किया तो हर किसी की जुबां पर एक ही बात थी आखिर उनकी गली को ही विकास से क्यों वंचित रखा गया है। लोगों का कहना था कि कम...