फिरोजाबाद, जुलाई 14 -- नगर निगम द्वारा विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन कई गलियां हैं, जहां पर कई बार पेयजल आपूर्ति की भी सप्लाई की चेन टूट जाती है तो लोग भटकते हैं। वहीं आए दिन नलों से आता गंदा पानी भी क्षेत्र के लिए समस्या बन जाता है। फिरोजाबाद के हिमायूंपुर क्षेत्र में गाय वाले माता मंदिर के आसपास की गलियों को देखें तो संकरी गलियां बता देती हैं कि यह इलाका पुरानी आबादी में आता है। तिपहिया वाहन अगर गली में आए तो एक बाइक का भी निकलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन इसके बाद भी इन गलियों की तरफ रहने वालों को अनदेखी का सामना करना पड़ता है। संकरी गलियों में दौड़ने वाली इन नालियों की नियमित सफाई नहीं होती है तो कई बार पानी का संकट खड़ा हो जाता है। हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत जब इस क्षेत्र की महिलाओं से संवाद किया तो हर जुबां ...