फिरोजाबाद, मई 28 -- फिरोजाबाद। विकास के बड़े-बड़े वायदों के बीच भी निगम के कई क्षेत्र परेशानियों से जूझ रहे हैं। कई क्षेत्रों के हाल आज भी गांव से बदतर हैं। अब तो गांव में भी सीसी बनने लगी है, लेकिन नगर निगम के इन हिस्सों में इंटरलॉकिंग भी नहीं। जनता परेशान हैं। बच्चे एवं बुजुर्ग गिर रहे हैं, लेकिन निगम इन क्षेत्रों में गलियां तक नहीं बनवा पा रहा है। शहर भर में बनी बनाई गलियों को फिर से बनवाकर बड़ी धनराशि इधर से उधर हो रही है, लेकिन कच्ची गलियों को बनवाने के लिए कोई तैयार नहीं है। ऐसा ही एक मोहल्ला है हसमत नगर। सैलई की पुलिया से बंबा बाईपास की तरफ चलें तो रामगढ़ थाना चौराहा से बाएं हाथ पर मुड़ने पर कुछ दूर चलते ही दायें हाथ पर दिखाई देता है हसमत नगर। बाहर सड़क से ही अंदर के हालात बयां हो जाते हैं। मुख्य सड़क बन गई है, लेकिन इससे हसमत नगर के हाला...