फिरोजाबाद, नवम्बर 19 -- नगर निगम के विकास के दावों के बीच में निगम सीमा के कई वार्डों के इलाके हैं, जो समस्याओं का दंश झेल रहे हैं। इन वार्डों में रहने वाले हर पल दुर्गंध एवं गंदगी के बीच में रहने के लिए मजबूर हैं। घरों के बाहर गंदा पानी भरा दिखाई देता है तो कहीं पर गलियों में ही कीचड़ रहती है, जो सिर्फ इसलिए है कि नगर निगम आज तक इन गलियों में नालियां भी नहीं बनवा सकी है। सड़कें न बनने से लोग रात में छोड़िए, दिन में भी यहां पर ठोकरें खाते हैं तथा रात में तो कई लोग चुटैल हो जाते हैं। बरसात में तो गली में कई फुट पानी भर जाने से बच्चों एवं बुजुर्गों का राह निकलना मुश्किल हो जाता है। इस क्षेत्र में रहने वाले महिला पुरुषों की जुबां पर एक ही सवाल है कि आखिर नगर निगम की विकास एक्सप्रेस कब यहां पहुंचेगी। ऐसा ही इलाका है हसमत नगर मस्जिद वाली गली। बाई...