फिरोजाबाद, अप्रैल 8 -- पुरानी मंडी और बापू वाली गली। यहां से गुजरने वाले भी खौफजदा रहते हैं। अब सोचिए यहां रहकर कारोबार करने वालों की हालत कैसी होती होगी? यहां के जीर्ण-शीर्ण खड़े भवन किसी डर से कम नहीं हैं। इन्हीं भवनों में कई दुकानें भी संचालित हो रही हैं। गलियां इतनी संकरी है कि एक साथ दो वाहनों का निकलना मुश्किल है। आलम ये है कि यहां आए दिन इन पुराने भवनों से ईंटें गिरती रहती हैं। हाल ही में यहां हादसा भी हो चुका है। हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद अभियान के तहत स्थानीय दुकानदारों ने समस्याओं को उठाया। कहा कि भईया यहां तो जान को जोखिम में डालकर कारोबार करना पड़ रहा है। सुहागनगरी में यूं तो कई भवन ऐसे हैं जिनकी हालत बेहद खस्ता है तो उस पर भी इनमें से अधिकांश भवन घनी बस्तियों में हैं। पुराना फिरोजाबाद कहा जाने वाला यह क्षेत्र संकरी गलियों...