फिरोजाबाद, मई 17 -- फिरोजाबाद में महिला टेलरों की कमी है। कुछ महिलाएं टेलरिंग सीख लेती हैं तो वे अपना बुटीक खोल लेती हैं लेकिन बाजार में कपड़ों को बेचने वाले जल्दी से अपना काम कराने के लिए पुरुष टेलरों को ही काम भिजवाते हैं। ऐसे में महिलाओं को और किशोरियों को जिन समस्याओं से गुजरना पड़ता है वे न तो दुकानदार महसूस करना चाहते हैं और न टेलरिंग की दुकानें चलाने वाले किसी महिला टेलर को अपने यहां पर रखना चाहते हैं। सरकार का आदेश हुआ कि महिलाओं की नामजोख महिला टेलर ही करेंगीं लेकिन पूरे जिले में इस आदेश का कहीं पालन नहीं हुआ। प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और महिलाएं मजबूरी में अभी भी पुरुष टेलरों से अपने कपड़ों को बनवाने से लेकर फिटिंग कराने तक के लिए पहुंच रही हैं। हालांकि आरसेटी इस समस्या में कुछ हद तक महिलाओं का मददगार साबित हो रहा है। हर दो ...