फिरोजाबाद, फरवरी 26 -- हर कोई चाहता है कि खुद का कारोबार हो और उसको समय पर शुरू करके भरपूर लाभ कमाया जा सके। इसके लिए सरकार भी कई प्रकार की योजनाएं चलाती है, लेकिन दुख इस बात की है कि इन सरकारी योजनाओं को विभागीय अधिकारी और बैंक कहीं न कहीं पलीता लगाते दिखते हैं। हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद अभियान के तहत सरकार की ओर चलाई जा रही कारोबार की योजनाओं के लाभार्थियों ने शिरकत की। संवाद के दौरान ऐसी-ऐसी समस्याएं सामने आई जिनको जाकर आप भी हैरान हो जाएंगे। लोगों ने कहा कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए आवेदन तो कर दिया, लेकिन अब चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। किसी तरह से फॉर्म जमा हो भी जाए तो ट्रेनिंग तक नहीं कराई जाती है। लोगों ने मांग की है कि अगर शासन-प्रशासन चाहे तो हम लोगों के सपने टूटने से बच सकते हैं। आवेदक को जल्द लोन और ट्रेनिंग दिलाकर कारोबा...