फिरोजाबाद, जून 3 -- एक तरफ बनी-बनाई गलियों पर निगम जनता से टैक्स के रूप में मिलने वाली कमाई को लुटा रहा है तो दूसरी तरफ शहर के कई क्षेत्रों के हालात यह हैं कि लोगों का राह निकलना मुश्किल है। महिलाएं यहां से गुजरती हैं तो हाथ में चप्पल लेती हैं, कहीं पानी में भींगकर चप्पल खराब न हो जाएं। बच्चे स्कूल जाते हैं तो जूते पानी में से निकलने के बाद में पहनते हैं। दो पहिया वाहन चालकों को इस मार्ग से गुजरते वक्त गड्ढों में फिसलकर गिरने का भी खतरा सताता है। इन सड़कों से गुजरने वाले लोग परेशान हैं, लेकिन नगर निगम का ध्यान इस तरफ नहीं। लोगों का कहना है आखिर इन समस्याओं की तरफ कब जाएगा निगम का ध्यान। फिरोजाबाद में ऐसी ही एक सड़क है शीतला देवी मंदिर के निकट स्थित तिराहा। नैनी चौराहा से आने पर शीतला माता मंदिर से थोड़ा आगे बढ़ने पर यह तिराहा पड़ता है तो बाईपा...