फिरोजाबाद, अप्रैल 28 -- गोविंद नगर के निकट बस्ती। वार्ड नंबर 35 भाऊ के नगला की इस बस्ती में घुसते ही बाइक डगमगाने लगती है। पक्की सड़कों के जाल से घिरे हुए भाऊ के नगला में स्थित इस बस्ती में कहीं नालियां तक नहीं हैं। घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है या फिर कच्ची सड़क में से खुद ही रास्ता बनाकर दौड़ रहा है खाली प्लॉट में। कई जगह पर उठती दुर्गंध सवाल खड़े करती है कि क्या हम फिरोजाबाद के उसी स्मार्ट सिटी में हैं, जिसमें स्वच्छता के नारे पर निगम लाखों रुपये खर्च कर रहा है लेकिन अपने ही निगम क्षेत्र की इन बस्तियों में सफाई पर संजीदा नहीं है। सालों से लोग सड़कों का इंतजार कर रहे हैं। डर है कि कहीं इस बरसात में भी कई फुट पानी में से न गुजरना पड़े। स्मार्ट सिटी बनने का दावा कर रहे फिरोजाबाद नगर निगम की कई बस्तियां मूल भूत सुविधाओं के लिए भी तरस रही है...