फिरोजाबाद, सितम्बर 7 -- सुहागनगरी में हजारों की संख्या में छात्र हैं, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इन छात्रों के लिए एक-एक घंटा महत्वपूर्ण है, लेकिन शहर के जाम से हर रोज इनका पौन से एक घंटा बर्बाद हो रहा है। सुबह कई बार स्कूल या कोचिंग पहुंचने में देर हो जाती है तो छुट्टी के वक्त तो शहर की लगभग हर राह पर ही इन्हें जाम से जूझना पड़ता है। छात्र-छात्राओं की मानें तो प्रशासन को एक ठोस रणनीति बनानी चाहिए, ताकि शहर को इस जाम से निजात मिल सके। हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से बात की तो उनकी जुबां पर झलका जाम का दर्द। किसी को सुबह स्कूल कोचिंग आने में देरी हो जाती है तो छुट्टी के बाद तो जाम का मिलना लगभग तय है। इससे घर तक के सफर का वक्त भी बढ़ जाता है। अन्य शहरवासियों की तरह छ...