फिरोजाबाद, जून 21 -- फिरोजाबाद के अटल पार्क में भी इन दिनों योग कैंप चल रहा है। योग कैंप में बुजुर्ग हैं तो युवा भी। महिलाएं हैं तो कारोबारी भी। योग शिविर में आने वाले इन योग साधकों में से कई ऐसे हैं जो योग से अपनी कई बीमारियों को दूर कर चुके हैं तो अब उन्होंने योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया है तो स्वस्थ लोगों की जिंदगी में भी योग ने काफी बदलाव लाया है। भाग-दौड़ भरी दिनचर्या से तनाव दूर हो रहा है। फिरोजाबाद में सिर्फ अटल पार्क में ही योग नहीं हो रहा है, बल्कि गांधी पार्क के साथ में कई अन्य स्थानों पर योग हो रहा है तो शिकोहाबाद में भी योग कैंप लगे हुए हैं। शुक्रवार को सुबह रिमझिम फुहारों का दौर जारी था, लेकिन इसके बाद भी योग करने वालों की दिनचर्या नहीं बदली। सुबह पांच बजे से ही योग शिविर का यहां पर शुभारंभ हो गया। हिन्दुस्तान के बो...