फिरोजाबाद, अगस्त 30 -- सॉफ्टबॉल क्रिकेट अब एक प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय पहचान बनाती जा रही है। कभी घर में सॉफ्टबॉल जैसी ही बॉल से शुरू होने वाला क्रिकेट आगे बढ़कर सिर्फ लैदर की बॉल तक ही सिमटा नहीं है, बल्कि अब यह सॉफ्टबॉल के रूप में भी नए अवसर खोल रहा है। गली एवं मोहल्ले का खेल कहा जाने वाला क्रिकेट हर किसी को मोह लेता है तो सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन अब सॉफ्टबॉल क्रिकेट की तरफ नए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने एवं आगे बढ़ने का अवसर दिलाने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश स्तर पर इसके टूर्नामेंट हो रहे हैं तो जिले में भी पिछले कुछ सालों से यह खेल हो रहा है। यूपी की बात करें तो पूरब एवं पूर्वांचल में सॉफ्टबॉल क्रिकेट ने एक नई पहचान बनाई है तो रणजी खेलने वाले भी इस खेल से जुड़ रहे हैं। फिरोजाबाद में भी खेल प्रेमियों एवं पुराने क्रिकेटरों द्वारा सॉफ्टबॉ...