फिरोजाबाद, अप्रैल 25 -- सैलई-सांती रोड। बंबा बाईपास स्थित सैलई चौराहा से सांती जाने वाली सड़क पर सैकड़ों की संख्या में दुकानें हैं तो हजारों राहगीर भी हर रोज इस मार्ग से गुजरते हैं। देहात क्षेत्र से हजारों संख्या ग्राहक बाजार में आते हैं तो सैलई-सांती के इस मार्ग से हर सोमवार को बड़ी संख्या में भगवान भोलेनाथ के भक्त भी गुजरते हैं, जो शांतेश्वर नाथ महादेव मंदिर सांती जाते हैं। सोमवार को यहां पर भक्तों की संख्या के चलते ऑटो एवं ई रिक्शा की संख्या भी बढ़ गई है तो इस मार्ग पर निगम की लापरवाही से सड़क में हो रहे हैं गड्ढे। गड्ढे कभी भी यहां पर बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं। सैलई-सांती रोड का बाजार देहात से आने वाले खरीदारों के लिए अहम है। सैलई से हाथवंत तक के दर्जनों गांव के ग्रामीण इस मार्ग से ही कारखानों में काम करने फिरोजाबाद आते हैं तो इन गांवों...