फिरोजाबाद, जुलाई 11 -- श्रावण मास शुरू होने वाला है। कांवड़ यात्राएं शुरू हो गई हैं। कांवड़ यात्रा के मार्गों की सुरक्षा का जिम्मा तो प्रशासन उठाए हुए है, लेकिन शहर में भी कई शिवालय हैं तो इन शिवालयों में पहुंचने वाले भक्तों की संख्या भी कम नहीं। हर मंदिर में श्रावण मास में भक्तों की संख्या में भी इजाफा हो जाता है। आम दिनों में घरों में पूजा अर्चना करने वाली महिलाएं श्रावण मास में जलाभिषेक के लिए शिवालयों का रुख करती हैं तो कइयों की राह में कहीं पर गलियों में घूमने वाले आवारा कुत्ते हैं तो किसी को मंदिर तक पहुंचने के लिए पूजा की थाली बंदरों से बचानी पड़ती है। जिस तरह प्रशासन ने कावंड़ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए हैं, इसी तरह शिवालयों तक पहुंचने वाले भक्तजनों के लिए निगम को भी बंदोबस्त करने की जरूरत है। शिव भक्तों को मंदिरों तक पहु...