फिरोजाबाद, मई 2 -- नगर निगम के सौंदर्यीकरण की तस्वीर के पीछे छिपा है बदहाली एवं बदइंतजामी में जीवन जीने वाले लोगों का भयावह सच। कई गलियों में न तो पीने के लिए पाइप लाइन है। नही घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां। सड़कें न बनने से बरसात में लोगों की जिंदगी नारकीय हो जाती है। न तो घर से बाहर निकलने की राह दिखाई देती है तो उस वक्त घरों से निकल रहा गंदा पानी ही नहीं, आसपास के ऊंचे इलाके से आने वाले नालियों के पानी के बीच से ही गुजरना पड़ता है। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत मोमिन नगर के छपरिया इलाके की कई गलियों में रहने वाले परिवारों से बात की तो महिलाएं घर के बाहर ड्रम में जा रहे घर के गंदे पानी को दिखाते हुए कहती हैं कि घर के बाहर ही गंदा पानी एकत्र रहता है। अब इस पानी को एकत्रित नहीं करें तो नाली न होने के कारण सड़क...