फिरोजाबाद, मई 20 -- दहेज को लेकर सरकार ने कानून बनाए हुए हैं तो बाल विवाह भी प्रतिबंधित है, लेकिन इसके बाद भी फिरोजाबाद में न तो बाल विवाह पर पूरी तरह अंकुश लगा है। वहीं दहेज उत्पीड़न की घटनाएं भी आए दिन सामने आती हैं। कहीं पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया जाता है तो कहीं विवाहिता का शव घर में मिलता है तो ससुरालीजन फरार। यह घटनाएं समाज की उन महिलाओं को भी व्यथित करती हैं, जो शिक्षित हैं एवं समाज से भी सीधे जुड़ी हुई हैं। उनका मानना है कि इसके लिए विभागों एवं समाज को सामंजस्य बना कर अभियान चलाना होगा। फिरोजाबाद में इसके लिए अक्सर ग्रामीण क्षेत्र एवं श्रमिक बस्तियों में पहुंच कर महिला-पुरुषों को जागरूक करने वाली महिलाओं के बीच हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत संवाद किया तो इन क्षेत्रों की कई समस्याएं भी निकल कर सामने आईं। श्रमिक ...