फिरोजाबाद, सितम्बर 18 -- समाज के उत्थान में सामाजिक संस्थाओं के प्रयास को नकारा नहीं जा सकता। हालांकि यह सरकारी योजनाओं जितने बड़े तो नहीं होते हैं, लेकिन इसके बाद भी समाज की काफी जरूरतों को पूरा करते हैं। चाहे वो रक्तदान के जरिए जरूरत के वक्त मरीजों की इंसानी जान बचाने का एक छोटा सा प्रयास हो या फिर प्राइवेट चिकित्सकों के साथ जगह-जगह कैंप लगाकर मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई की व्यवस्था करना। इसके साथ में समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े संगठन पिछड़े इलाकों में जागरूकता फैलाने का भी कार्य कर रहे हैं। शिकोहाबाद में समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही जनकल्याण महिला समिति से जुड़ी महिलाओं से हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत संवाद किया तो हर जुबां पर एक ही बात थी कि समाज में रहने वाले हर एक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। समाज...