फिरोजाबाद, जुलाई 30 -- फिरोजाबाद। लेबर कॉलोनी के आबादी क्षेत्र में आए दिन अवैध खनन की मिट्टी से लोड ट्रैक्टर ट्रॉली तेज रफ्तार से गुजरते हैं। जिससे कॉलोनी की सड़कों पर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। यह ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन की मिट्टी लाइन पार्क क्षेत्र के ग्रामीण अंचल से लेकर आते हैं। जमुना किनारे के बीहड़ इलाके से अवैध खनन की मिट्टी ट्रैक्टर ट्राली में भरकर लाई जाती है। लेबर कॉलोनी होते हुए शहर के विभिन्न इलाकों की ओर ले जाई जाती है। जिसके चलते लेबर कॉलोनी क्षेत्र में अवैध खनन की मिट्टी लेकर दौड़ने वाले वाहनों से दुर्घटना का अंदेशा हर समय बना रहता है। छोटे-छोटे बच्चे भी सड़क किनारे खेलते रहते हैं। नागरिकों का कहना है कि अवैध खनन की मिट्टी लेकर जाने वाले ट्रैक्टर ट्राली से कॉलोनी में कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। लेकिन इलाका पुलिस का इस को...