फिरोजाबाद, नवम्बर 16 -- स्च्छव सर्वेक्षण के लिए शहर भर में बोर्ड लगते हैं। स्वच्छता का नारा हर तरफ गूंजता है, लेकिन नगर निगम के कई इलाके ही स्वच्छ सर्वेक्षण का मजाक उड़ा रहे हैं। इन क्षेत्रों में जाने पर हर तरफ दिखाई देती है तो सिर्फ गंदगी। घरों का गंदा पानी गलियों में ही बह रहा है तो हर तरफ कीचड़ एवं गंदगी है। सफाई कर्मी आते नहीं हैं तो लोग खुद ही सड़क पर झाड़ू लगो के लिए मजबूर हैं। कुछ ऐसी ही है 12 बीघा अब्बास नगर की कहानी। यहां पर लोगों ने ख्वाबों के साथ प्लॉट लेकर मकान बनवाए। मजदूर वर्ग के लोगों को लगा था कि इलाका शहर में है तो विकास की एक्सप्रेस यहां भी दौड़ेगी, लेकिन सालों बीत गए हैं। विकास की एक्सप्रेस तो छोड़िए, इस इलाके में गांव जैसे खड़ंजे के लिए भी लोग तरस गए हैं। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत 12 बीघा अब्बास नगर के महिला पुरुषो...