फिरोजाबाद, मार्च 17 -- शहर से सटा हुआ गांव भीकनपुर। अगर ठारपूठा से चलें तो मात्र पांच मिनट में आप गांव में पहुंच जाते हैं। गांव में घुसने पर सड़क तो सीसी रोड दिखाई देती है, लेकिन गांव में अंदर जाने पर कचरे से पटी हुई नालियां दिखाई देती हैं। इनमें प्लास्टिक और कचरा जमा रहता है। कचरा जमा होने से इनकी गहराई भी कम हो रही है। सड़कों का भी लगभग यही हाल है। शहर से सटे होने के बाद भी इस गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं। न तो सड़कों पर नियमित सफाई होती है और न ही क्षेत्र में पानी के भी उचित इंतजाम हैं। चुनाव के समय में जनप्रतिनिधि आते हैं और वादे करते हैं, लेकिन बाद में कोई यहां झांकने के लिए भी नहीं आता है। गांवों में स्वच्छता पर सरकार का विशेष जोर है। स्वच्छ भारत मिशन प्लस के जरिए सरकार का प्रयास है कि गांव की सड़क पर भी कचरा नहीं रहे तो...