फिरोजाबाद, जून 14 -- फिरोजाबाद। नगर निगम की सीमाओं में बसे वार्ड संख्या 48 का मोहल्ला शिवनगर विकास से अभी कोसों दूर हैं। लेबर कॉलोनी के पास स्थित शिवनगर को जाने के लिए कोई ऐसा मुख्य रास्ता नहीं है जहां से लोग आरामदायक सफर तय कर सकें। बेस्ट ग्लास से होकर आने वाले लोगों को कई गहरे गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है। इसके पश्चात लोगों को शिवनगर पहुंचने के लिए रास्ते तलाशने पड़ते हैं। इसके अलावा यहां तक पहुंचाने के लिए एक दूसरा रास्ता भी है जो खेतों से होकर गुजरता है, यहां भी सफर करना लोगों के लिए मुश्किल भरा कार्य है। यहां से लोग अति पिछड़े गांव से भी बदतर जिंदगी को जी रहे हैं। क्षेत्र का समुचित विकास न होने के कारण कई भवन स्वामी अपना मकान बनवाने से भी कतरा रहे हैं। यहां के लोगों की सबसे बड़ी परेशानी गलियां न होना है। गलियां निर्धारित न होने से लोग ...