फिरोजाबाद, नवम्बर 17 -- सरकार महिला सुरक्षा के लिए कई कदम उठा रही है। महिला शक्ति के तहत स्कूल-कॉलेजों में जाकर बेटियों को जागरूक भी किया जा रहा है तो इसके साथ में एंटी रोमियो स्कवॉयड भी सक्रिय हैं। इसके बाद भी कहीं न कहीं बेटियां एवं महिलाएं उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं। दहेज के लिए महिलाओं का उत्पीड़न आज भी जारी है। आए दिन दहेज को लेकर महिला उत्पीड़न की खबरें सामने आती हैं तो बेटियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं भी हो रही हैं। इन पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए जरूरी है कि महिलाओं को उच्च शिक्षित करने के साथ में जागरूक किया जाए। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत गौरीशंकर महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं से संवाद किया तो शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने कहा कि आज सरकार महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है, लेकिन हर महिला सुरक्षित हो सके। इसके लिए जर...