फिरोजाबाद, सितम्बर 15 -- कई बार हम सड़कों पर युवाओं को तेज बाइक दौड़ाते हुए देखते हैं। कई बार धार्मिक कार्यक्रम कुछ लोगों की वजह से विवाद बन जाते हैं। इसके पीछे अगर सबसे बड़ा कारण है तो शिक्षा का अभाव। इसके साथ में अगर देखें तो अपराधों के पीछे भी आज कहीं न कहीं शिक्षा का अभाव है तो अनुशासित एवं शिक्षित नहीं होने से नशे की प्रवृत्ति में भी इजाफा हुआ है। यह जुदा बात है कि आज शिक्षा को लेकर कई योजनाएं चल रही हैं, लेकिन शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों की मानें तो शिक्षा में सुधार की जरूरत है, ताकि शिक्षा से समाज को सभ्य एवं अनुशासित बनाया जा सके। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत मौला अली इंटर कॉलेज में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए संवाद किया तो समाज की तरक्की के लिए शिक्षा के महत्व पर लोगों ने जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज का स्व...