फिरोजाबाद, नवम्बर 20 -- कानून सख्त हैं। योजनाएं तमाम हैं। इसके बाद भी आए दिन सामने आती हैं आपराधिक वारदातें। इसकी वजह है तो सिर्फ और सिर्फ समाज में शिक्षा एवं संस्कारों की कमी। समाज के बीच कार्य करने वाले समाजसेवियों का कहना गलत भी नहीं है। आज भी एक वर्ग है, जहां आर्थिक तंगी एवं अशिक्षा के कारण बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रही है। इनके लिए पहुंच रहीं योजनाएं किसी न किसी कारण से इन तक नहीं पहुंच रही हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई योजनाएं होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र के कई लोग अनजान हैं। इस स्थिति में सबसे बड़ी जिम्मेदारी बनती है समाज के शिक्षित एवं जागरूक तबके की। क्योंकि यह वो वर्ग है जो पढ़ा-लिखा है तथा जानकार है। अपने आसपास के क्षेत्र में जो जरूरतमंद योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें जागरूक करें तथा शिक्षित एवं आगे बढ़ने के लिए प्रेरि...