फिरोजाबाद, जुलाई 2 -- शिकोहाबाद नगर पालिका की सीमा से मात्र 2 किमी की दूरी पर स्थित वार्ड नम्बर 18 में बसे वंशीपुरम के लोग 21 वीं शताब्दी में भी मूलभूत सुविधाओं से महरूम हो रहे हैं। वह गांव से भी खराब जिंदगी जीने को मजबूर हैं। सैकड़ों घर होने के बाद भी न मोहल्ले में पक्की सड़कें, गलियां हैं न नालियां हैं। पेयजल पाइप लाइन का दूर दूर तक पता नहीं है। जबकि केंद्र की हर घर नल, हर घर जल योजना के माध्यम से लोगों की पेयजल समस्या का हल कर रहे हैं। घर को रोशन करने के लिए 100 से 200 मीटर केबल डालकर घरों को रोशन कर रहे हैं। लोग वर्षों से विकास की ओर देख रहे हैं। लोगों का कहना है कि पालिका की अनदेखी तो हो रही है वहीं, इसी विधानसभा चुनाव में सपा विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने सड़क को बनाने का आश्वासन दिया लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह कभी मोहल्ले में नजर नहीं आए।...