फिरोजाबाद, मई 19 -- बिजली कटौती की सबसे ज्यादा समस्या गर्मी के दिनों में होती है। उद्योग व्यापार मंडल फिरोजाबाद के पदाधिकारियों का कहना है कि जब बिजली की कटौती होती है तो दुकानों पर बैठना दूभर हो जाता है। इस बार अन्य साल की अपेक्षा गर्मी ज्यादा हो रहा है। कई महीनों से तारों को बदला जा रहा है लेकिन अभी तक क्षेत्रों में शट डाउन लेना बंद नहीं हुआ है। इससे लोगों को दिक्कतें आना लाजिमी है। बिजली अधिकारियों को चाहिए कि सुबह और शाम के समय में शट डाउन लेकर काम किया जाए लेकिन कम से कम दोपहर के समय तो कटौती से मुक्त रखना चाहिए। इससे न तो व्यापार प्रभावित होता और न आमजन को दिक्कतें आएंगीं। व्यापारियों का कहना है कि सरकार का कहना है कि शहरी और ग्रामीण अंचल की बिजली सप्लाई बेहतर की जाए लेकिन फिरोजाबाद में शहर में 6 से 7 घंटे तक दिन में बिजली की कटौती ...