फिरोजाबाद, अगस्त 28 -- वृंदावन की ठार कॉलोनी की स्थापना करीब 8 वर्ष पूर्व की गई थी। स्थानीय नागरिकों की मानें तो फिरोजाबाद के सुहाग नगर निवासी कालोनाइजर ने वर्ष 2017 में वृंदावन की ठार के नाम से यहां प्राइवेट कॉलोनी विकसित की थी। कॉलोनी में प्लाटिंग करते समय कालोनाइजर द्वारा यहां पर कोई सड़क ही नहीं बनवाई। पूरी कॉलोनी रास्ता के नाम पर एक सरकारी चकरोड है। जो कि अभी तक कच्चा बना हुआ है। आबादी क्षेत्र में अभी तक कोई रास्ता और गली पक्की नहीं हो सकी है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी खुले में गलियों में फैला रहता है। वही थोड़ी सी बारिश होने पर कच्ची रास्ते में भी जल भराव हो जाता है। जैसे की वजह से स्थानीय नागरिकों को अनेक तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर बारिश होने पर स्कूल जाने वाले बच्चों की मुश्किलें बढ़ जा रही हैं। उन्हें...