फिरोजाबाद, जून 17 -- वार्ड संख्या दो में जब पुलिस कालोनी के सामने स्थित मदन वाली गली में घुसते हैं तो यहां के लोगों की नारकीय जीवन की कल्पना आसानी से की जा सकती है। गली की नालियों की कब सफाई हुई होगी खुद लोगों को नहीं पता। सिल्ट ऊपर तक भरी हुई और नालियों में गंदगी बजबजा रही थी। महिलाओं ने बताया कि सफाई वाला आता है लेकिन नालियां महीने में कभी कभार साफ हो जाएं। नालियों का पानी कई बार गली में भरने लगता है क्योंकि जो इंटर लॉकिंग है वह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। गली में मरकरी लाइटों की कमी है जिससे रात के समय पर अंधेरा हो जाता है। इतना ही नहीं अंदर की ओर पोल न लगने से विद्युत तार झूलते रहते हैं। गली के अंदर बारिश के दिनों में तो जलभराव हो जाता है। अगर आने वाले बारिश के दौरान नालियों की सफाई नहीं कराई गई तो हालात नारकीय होना स्वाभाविक है। गलियों क...