फिरोजाबाद, जुलाई 31 -- जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर मक्खनपुर कस्बा बसा है। शासन ने वर्ष 2022 में मक्खनपुर कस्बा को नगर पंचायत का दर्जा दिया था। ताकि 15 वार्डों वाली इस नगर पंचायत का समुचित विकास हो सके। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते अभी तक नगला तुरकिया की बदहाली दूर नहीं हो सकी है। स्टेट बैंक से हाइवे की ओर जाना मुख्य मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हैं। सरकारी स्कूल से नई आबादी के लिए गई गली पिछले छह माह से बदहाल अवस्था में पड़ी है। चौड़ीकरण के नाम पर ठेकेदार ने घरों के आगे बनी स्लिप भी ध्वस्त कर दीं। नाली नहीं बनने के कारण घरों से निकलने वाला पानी गली में बहता रहता है। जिससे सरकारी स्कूल की दीवार में सीलन आने लगी है। यहां से आगे खाली पड़े प्लाटों में पिछले एक साल से जलभराव हो रहा है। आसपास के मकानों में सीलन ने प्लास्टर ...