फिरोजाबाद, दिसम्बर 11 -- देहात में विकास पर सरकार का जोर है। कई नीतियां भी बनाई जा रही हैं, लेकिन इसके बाद भी नारखी के कई गांवों में लोग विकास के लिए तरस रहे हैं। कहीं पर नालियां टूटी पड़ी हैं तो कहीं पर पानी की समस्या है। कई गलियों में सड़क पर नालियों का गंदा पानी बहने से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि नेता सिर्फ वोट मांगने आते हैं। इसके बाद में कोई समस्याओं को सुनने की भी सुध नहीं लेता है तो लोगों को उनके हाल पर ही छोड़ देते हैं। वोट मांगते वक्त काफी वायदे करते हैं, लेकिन इसके बाद में एक भी वादा पूरा नहीं करते। ग्रामीणों का कहना है कि नेता वोट बैंक की सियासत करते हैं, लेकिन ब्लॉक के अधिकारियों को तो विकास में पारदर्शिता रखनी चाहिए, ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत नारखी के गांव गढ़ी लौक...