फिरोजाबाद, जून 29 -- फिरोजाबाद। बसपा शासनकाल में पचवान कॉलोनी बसाई गई थी। इसमें 704 आवास बने हुए हैं। जिनमें सात सौ परिवार रहते हैं। कॉलोनी जब मनाई गई थी, तब लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ओवर हेड टैंक और पेयजल पाइप लाइन बिछाई गई थी। सड़कों के साथ चौड़ी नालियां भी बनाई गईं। ताकि आसानी से पानी की निकासी हो सके। साथ ही विद्युतीकरण कराते हुए स्ट्रीट लाइटें भी लगाई गईं। जो रात में चमचमाती नजर आती थीं। हिन्दुस्तान की टीम कॉलोनी में बोले फिरोजाबाद करने के लिए पहुंची तो वर्षों से बदहाली में जीवन यापन करने वाले महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्ग का दर्द छलक उठा। लोगों का कहना है कि पानी के नाम पर ऑपरेटर मनमानी करता है। पाइप लाइनों के माध्यम से घरों में जो पानी पहुंचता है वह किसी भी उपयोग में नहीं लाया जाता। गंदगीयुक्त और बदबूदार इस पानी से त्वच...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.