फिरोजाबाद, अगस्त 2 -- शहर में पहले से ही नालों के उफनने की समस्या है तो रसूलपुर में पब्लिक स्कूल वाले मार्केट में बने हुए नाले को तोड़कर छोटा कर दिया गया है, जो इस क्षेत्र के दुकानदारों के लिए बड़ी परेशानी बन रहा है। हल्की सी बरसात में यह नाला उफन जाता है तो पानी सड़कों पर आ जाता है। इससे पूरे बाजार का कारोबार प्रभावित है। क्षेत्र के हजारों बच्चों के लिए भी यह सड़क दिक्कत बनती जा रही है। स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को इस मार्ग से गुजरना भी पड़ता है तो किसी वह भी कीचड़ एवं फिसलन से परेशान रहते हैं, लेकिन इसके बाद भी काम की रफ्तार बढ़ाने की तरफ न तो नगर निगम का ध्यान है, न ही नगर निगम अधिकारियों का। हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत पब्लिक स्कूल वाले मार्केट में लोगों से संवाद किया तो हर कोई परेशान दिखाई दिया। दुकानदारों का कहना था कि पहले वाला ...