फिरोजाबाद, नवम्बर 23 -- नगर निगम के विकास की तस्वीर के दूसरी तरफ वो मोहल्ले हैं, जिनका हाल गांवों से भी बुरा है। निगम के विकास कार्यों की तो गूंज इन मोहल्लों तक पहुंचना तो छोड़िए, स्वच्छता का नारा भी यहां पर खोखला दिखाई देता है। ऐसा ही एक मोहल्ला है सैलई की फूलों वाली बगिया। सैलई वार्ड में आने वाले इस मोहल्ले का नाम सुनकर काफी अच्छा लगता है, लेकिन हालात नाम के विपरीत हैं। मोहल्ले में जिस गली से होकर प्रवेश करते हैं, उसमें बगैर बरसात के ही कीचड़ भरी रहती है तो अन्य गलियों का भी हाल जुदा नहीं। बीच सड़क पर गंदा पानी बह रहा है तो इससे ही लोगों को गुजरना पड़ता है। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत जब फूलों वाली बगिया के बाशिंदों से बातचीत की तो उनमें नगर निगम एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गुस्सा दिखा। इन लोगों का कहना था कि नेता वोट मांगने आ जाते...