फिरोजाबाद, अगस्त 4 -- सुहागनगरी में विकास हो रहा है। करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं। साफ-सफाई पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन नगर निगम के ही कई क्षेत्र ऐसे हैं जो विकास से वंचित हैं। सालों पहले बनी गलियों में इंटरलॉकिंग ऊंची-नीची हो गई है तो नालियां भी टूट-फूट रही हैं। कई गलियों में तो नियमित रूप से सफाई कर्मी नहीं पहुंचने से नालियों में हर वक्त गंदगी रहती है। बरसों से विकास का इंतजार कर रहे इन क्षेत्रों में रहने वालों का दर्द उस वक्त और बढ़ जाता है जब नगर निगम द्वारा आसपास के क्षेत्र की गलियों को ऊंचा करा दिया जाता है तो इन गलियों की तरफ से आने वाला पानी भी इन मोहल्लों में दौड़ता है, जो क्षेत्रीयजनों के लिए बड़ी परेशानी बन जाता है। माता प्रसाद कलावती देवी स्कूल के पीछे इंतजार वाली गली भी इन दिनों ऐसे ही हालात से जूझ रही है तो इंतजार है कब नगर नि...