फिरोजाबाद, नवम्बर 27 -- ग्राम पंचायत रैपुरा में अगर मुख्य तिराहा से आगे बढ़ें तो कुछ दूरी पर दायें हाथ पर पड़ती है एक गली। कुछ मीटर बनी हुई इस गली में आगे की तरफ विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। बबलू के घर से शुरू होने वाली इस गली में पहुंचने पर सड़क पर ही बहता हुआ गंदा पानी ओडीएफ प्लस के तहत होने वाले कार्यों पर भी सवाल खड़े करता है। आखिर ओडीएफ प्लस में गांव में पूरी सफाई पर जोर था। नालियां बनवानी थी तथा जहां पर नालियों की व्यवस्था नहीं हो सकती थी, वहां पर सोकपिट बनाने थे, लेकिन यहां पर सड़क पर बहता हुआ गंदा पानी बताता है ओडीएफ के तहत यहां पर कार्य की ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत के अधिकारियों ने भी निगरानी नहीं की। ग्रामीणों को इंतजार है कि इस इलाके में कब पहुंचेगी विकास की किरण...। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत रैपुरा के महिला पुरुषों से स...