फिरोजाबाद, फरवरी 17 -- नशा हर किसी की हस्ती को मिटाने के लिए काफी होता है। तमाम परिवारों को नशा अपने आगोश में लेकर खत्म कर चुका है। इसके चंगुल में फंसने के बाद लोग बाहर निकलने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनके आसपास का माहौल नशेबाजों से घिरा होने के चलते नाकाम रहते हैं। ऐसे में नशे की लत को छुड़वाने के लिए परिवार के लोगों को आगे आना चाहिए। तमाम परिवार ऐसी कोशिश भी कर रहे हैं लेकिन वे न तो नशे की लत को छुड़वा पा रहे हैं और न परिवार की आर्थिक स्थिति को सही कर पा रहे हैं। ऐसे में जमाअत ए इस्लामी हिन्द ने इससे लड़ने का बीड़ा उठाया है। नशा मुक्ति अभियान को लेकर संस्था ने अपना खाका भी तैयार किया है। फिरोजाबाद का एक बड़ा वर्ग इस समय नशे की गिरफ्त में आ चुका है। नशे की दुकानों पर सुबह से ही लोगों की लाइनें लग जाती हैं और देर रात तक शराब पीने का दौर चलता ह...