फिरोजाबाद, नवम्बर 21 -- शहर के कई हिस्से आज भी विकास के लिए तरस रहे हैं। यह वो इलाके हैं, जिन्हें नगर निगम के क्षेत्र में बढ़ाकर आबादी बढ़ा दी है तो क्षेत्रफल भी। इन मोहल्लों में रहने वालों को वोट का अधिकार भी मिल गया है तो दायरे के हिसाब से निगम को मिलने वाला बजट भी, लेकिन इन क्षेत्रों में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। सड़क तो छोड़िए, घरों के बाहर गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां तक नहीं है। इन क्षेत्रों में रहने वालों की जुबां पर है सिर्फ एक ही सवाल कि आखिर विकास में कब मिलेगी इन्हें हिस्सेदारी। ऐसा ही एक इलाका है अमृत नगर। रामनगर थिएटर वाली गली में नाले के सहारे आगे बढ़ने पर ओम नगर नई आबादी अमृत नगर के नाम से यह इलाका पड़ता है। इसकी दूरी भी नाले से ज्यादा नहीं है। नाले से 20 कदम की दूरी पर ही घरों की शुरुआत हो जाती है, लेकिन घरों का गंद...