फिरोजाबाद, जुलाई 9 -- फिरोजाबाद। कोटला रोड पर वर्ष 1981 से मंडी समिति का संचालन किया जा रहा है। यहां एक हजार से अधिक व्यापारी दहलन, फल और सब्जी का कारोबार करते हैं। प्रत्येक दिन पांच हजार से अधिक महिलाओं, पुरुषों के अलावा शिकोहाबाद, सिरसागंज, जसराना, टूंडला, एका, फरिहा और फतेहाबाद के छोटो व्यापारी सब्जी, फल खरीदने के लिए आते हैं। किसान अपनी फसलों की बिक्री करने के लिए आते हैं। लेकिन मंडी समिति में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। यहां तक कि इन लोगों के लिए एक सामुदायिक शौचालय भी नहीं है। सुबह से शाम तक जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने की दशा में बारिश होने पर दो-दो फीट तक जलभराव हो जाता है। हालांकि नगर निगम प्रशासन ने पांच साल पूर्व 10 फीट गहरा टैंक बनाया था, लेकिन नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण पांच फ...