फिरोजाबाद, मार्च 4 -- रैपुरा रोड का बाजार। बड़ी संख्या में गांव देहात से आने वाले श्रमिकों की जरूरत यही बाजार पूरा करता है। क्षेत्र की घनी आबादी भी इस बाजार पर निर्भर है। कई गांव इस मार्ग से ही शहर से जुड़े हैं, लेकिन इस सड़क पर पहुंचते ही इतने हिचकोले लगते हैं कि कमर टूट जाती है। इस मार्ग से रोज गुजरने वाले कई लोगों की साइकिल आए दिन टूट जाती हैं। कुछ यही स्थिति वाहन चालकों की भी है। बाजार में कोई सुलभ शौचालय भी नहीं है। हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद अभियान में लोगों ने इन सभी समस्याओं को उठाया। रैपुरा रोड पर आप चाहे कितने भी कम कदम चल लें, लेकिन गड्ढों से बच नहीं पाएंगे। सड़क पर हर तरफ गड्ढे ही गड्ढे हैं तो इन गड्ढों से गुजरते वक्त लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कहने को यहां पर 250 से 300 तक दुकाने हैं तथा हजारों की संख्या में हर रो...