फिरोजाबाद, अक्टूबर 31 -- नगर निगम स्वच्छता का संदेश बांट रहा है। स्वच्छता के नाम पर काफी खर्च हो रहा है तो स्मार्ट सिटी के रूप में शहर के कुछ हिस्सों को विकसित किया जा रहा है। इसके बाद भी शहर के कई इलाके हैं, जो विकास से अछूते हैं। इन मोहल्लों में नगर निगम का स्वच्छता का संदेश बातों में ही गूंजता है। न तो नालियों का पानी निकलता है न ही इन नालियों की सफाई होती है। इससे इलाके के लोगों को दुर्गंध का भी सामना करना पड़ता है। कई लोगों ने तो घर के सामने के गड्ढों को भरने के लिए खुद ही गिट्टी डालने के लिए मजबूर हैं। ऐसा ही एक मोहल्ला है रहीम नगर। यहां पर पहुंचते ही सड़कों पर गाड़ी की रफ्तार खुद-ब-खुद कम हो जाती है। मोड़ पर दो ई रिक्शा आमने-सामने आते हैं तो एक खुद-ब-खुद पीछे हो जाता है, क्योंकि मोड़ पर गड्ढे होने से एक तरफ से गुजरने पर पलटने का खतरा रह...