फिरोजाबाद, जुलाई 1 -- रहीमनगर के लिए लिंक करते हुए जाने वाला रास्ता ऊबड़ खाबड़ है। यहां पर निगम के एक ठेकेदार ने टेंडर मिलते ही मिट्टी डलवा दी लेकिन अब गली को बनवाने की ओर ध्यान नहीं दे रहा। बारिश होती है तो यहां पर मिट्टी पानी के संपर्क में आने के बाद फिसलन पैदा कर देती है। तब लोगों को लगता है कि इससे अच्छा था कि ठेकेदार टेंडर का काम शुरू नहीं कराता। कई जगहों पर ट्रैक्टरों से मिट्टी डलवाई गई तो लोगों की जो प्लाटों की बाउंड्री वॉल थी वह गिर गई इससे और लोगों को परेशानी आने लगी है। यह बात रही रहीमनगर को लिंक करने वाली गली की जिससे होकर यहां के लोग गुजरते हैं और उनको समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन रहीमनगर की बात करें इसकी गलियों को बनाने का ठेका भी दूसरे ठेकेदार को मिल चुका है। ठेकेदार ने जब देखा कि गलियां गड्ढे में हैं तो उसने अभी तक ट...