फिरोजाबाद, अगस्त 7 -- निगम के कई क्षेत्र आज भी विकास से अछूते हैं। एक तरफ स्मार्ट रोड नाई जा रही हैं। निगम के नए दफ्तर बनाए जाने की भी कार्ययोजना है तो दूसरी तरफ निगम के ही कई क्षेत्र बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं। इन क्षेत्रों में न तो सुलभ यातायात के लिए गलियां हैं तथा न ही घरों से निकल रहे पानी को यहां की सालों पुरानी नालियां संभाल रही हैं। कभी किसी के घर के सामने तो कभी किसी के घर के सामने नाली बैठ जाती है। नालियों के बैठ जाने से गंदा पानी घरों के बेसमेंट में दौड़ पड़ता है। शहर में करोड़ों रुपये से हो रहे विकास को देखने वाले इस क्षेत्र के बाशिंदों को इंतजार है कि कब नगर निगम के विकास की रफ्तार इस क्षेत्र का रुख करेगी। इनमें से ही एक क्षेत्र है वार्ड नंबर 47 का रहीम नगर। मदनी मस्जिद की तरफ जाने वाली सड़क पर जब इस क्षेत्र में चलें तो इंटरलॉकिंग...