फिरोजाबाद, जुलाई 12 -- जिला मुख्यालय से डेढ़ किलोमीटर दूर गांव रसीदपुर कनेटा बसा हुआ है। यहां की आबादी 15 हजार से अधिक है। हाईवे के सर्विस रोड होते हुए गांव के मुख्य मार्ग पर प्रवेश करते ही गहरे-गहरे गड्ढों में हिचकोले खाने के लिए विवश होना पड़ता है। रेलवे फाटक तक सौ से अधिक गड्ढे हो चुके हैं। इससे लिंक गलियों की भी 15 साल से मरम्मत नहीं कराई है। नालियां टूटी होने के कारण घरों से निकलने वाला पानी गलियों में भर जाता है। रेलवे फाटक के आसपास बसी आबादी के लिए पक्की गलियों को निर्माण नहीं कराया है। गांव के दूसरे किनारे पर एससी वर्ग के परिवार रहते हैं। यहां 30 घरों में 250 लोग रहते हैं। तीन फीट चौड़ी गलियों के किनारे पक्के मकान बने हुए हैं। रक्षपाल के घर से आगे जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। एक तरफ रेलवे विभाग की तो दूसरी और प्लाटिंग करने वाले लोग...