फिरोजाबाद, जुलाई 23 -- फिरोजाबाद। नगर निगम ने शहर में पार्क तो बनवा दिए। इन पार्क में महापुरुषों की प्रतिमाएं भी लगवा दीं हैं लेकिन शहर में स्थित कई पार्कों में साफ-सफाई की तरफ किसी का ध्यान नहीं। फिरोजाबाद में राम नगर क्षेत्र में स्थित महाराज गुहराज निषाद पार्क का भी यही हाल है। पार्क छोटा सा है, लेकिन गांव देहात से बड़ी संख्या में इस बाजार एवं शहर में आने वालों को यह राहत दे सकता है। पार्क की नियमित रूप से सफाई नहीं होती है, जबकि क्षेत्र में सफाई कर्मचारी आते होंगे, लेकिन इनमें से कोई भी यहां पर सफाई नहीं करता है। यहां पर कई व्यवस्थाएं होने के बाद भी उनका बेहतर संचालन न होने से क्षेत्रीयजनों एवं गांव देहात से आने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत निषाद समाज के प्रमुखजनों के साथ में क्षेत्रीयजन...