फिरोजाबाद, नवम्बर 12 -- नारखी ब्लॉक का गांव नगला डूमर। सड़क से गांव की तरफ मुड़ते ही बाहर दिखाई देता है तो पंचायत सचिवालय। जिसमें हर तरफ ग्रामीणों की करब एवं अन्य सामान रखा हुआ है। गांव में प्रवेश करते ही कच्ची सड़क दिखाई देती है, जिस पर जगह-जगह पर गड्ढे हैं। आगे सड़क के बीचों बीच में पानी भरा हुआ है। जिसे देख कर बाइक सवार भी अपनी बाइक में ब्रेक लगा लेते हैं। ग्रामीणों की मजबूरी है कि उन्हें अपने घर तक बाइक ले जानी है तो वह किसी तरह से इस जगह को पार कर आगे बढ़ते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि आखिर सरकार द्वारा इतनी धनराशि खर्च करने के बाद भी उनके गांव की सड़क क्यों नहीं बन पाई। ग्रामीणों का यह सवाल लाजिमी भी है, क्योंकि विकास के लिए आने वाले बजट के साथ में ओडीएफ प्लस के तहत भी ग्राम पंचायतों को धनराशि मिली है। वहीं इसके बाद भी मुख्य सड़क पर जल...